सामाजिक संस्था श्री शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन संस्था द्वारा कम आय वर्ग के लोगों के साथ-साथ सब्जी वाले, रेहड़ी-खोमचे वाले, फुड वेंडर, मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंदों को काॅटन मास्क भी इस अभियान के तहत बांटे जाएंगे। संस्था द्वारा पब्लिक डीलिंग करने वाले लोगों यथा, सब्जी वाले, रेहड़ी-खोमचे वाले, फुड वेंडर, मजदूर एवं अन्य लोगों को फेसशील्ड और ग्लब्स भी बांटे जाएंगे। ठसके अतिरिक्त वैसे लोग जिन्हें सांस की बीमारी हैं अथवा जो कमजोर हैं, उनको आयुर्वेदिक दवाएं यथा श्वासारि, कोरोना वचाव किट और इम्युनिटी काढ़ा आदि भी इस अभियान के तहत बांटे जाएंगे।