लोगों को बांट रहे हैं फेस मास्क, शील्ड और सैनिटाइजर

कोविड आपदा के दौरान ऐसे कई लोग और संस्था हैं जो समाज या लोगों की मदद करने को आगे आए हैं, इन्हीें में से एक हैं अनिल मिश्रा और उनकी संस्था श्री शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन, जो इन दिेनों काफी सक्रियता के साथ लोगों को विभिन्न प्रकार से मदद पहुंचा रही है। संस्था द्वारा आसपास के कई सोसायटी में कार्यरत गार्डाें, सफाई कार्याें से जुड़े लोगों एवं सब्जी बेचने वाले वेंडरों को फेस मास्क, फेस शील्ड एवं हैंड सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्था की ओर से सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है। दूसरी तरफ, वैक्सिनेशन के प्रति लोगों को पे्ररित करने के लिए शालीमार गार्डन स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सिन लेने वाले लोगों को भी फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर बांटा जा रहा है। इसके साथ ही, शालीमार गार्डन स्थित स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को भी मास्क और हैंड सैनिटाइजर बांटे गए। कई स्थानीय लोगों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। संस्था द्वारा अभी तक सैकड़ों लोगों को जरूरी आयुर्वेदिक दवाएं भी बांटी गई हैं।

Latest Video


TESTIMONIAL