कंबल वितरण

श्रीगुरूशरणम् बाबा नीब करोरी जी ग्रुप एवं श्री शक्ति वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा 14-15 जनवरी 2024 को गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कंबल व खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्य में आप भी सहयोग राशि भेजकर पुण्य के भागीदार बनें।

#maharajji #neemkarolibaba #neemkarolimaharajji #shrineebkaroribabaji


संस्था ने स्कूलों की फीस में राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गाजियाबाद। श्री शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन, गाजियाबाद ने भारत सरकार के शिक्षामंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक एवं मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री आदित्यनाथ योगी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि सभी स्कूलों को फीस वसूली में राहत देने के लिए कहा जाए और इस मामले में अभिभावकों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। पत्र में  यह भी माग की गई है कि सभी सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों की फीस पूर्णतः माफ कर दी जाए। साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस जमा कराने के लिए अभिभावकों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर के बाद आर्थिक स्तर पर देश और उत्तर प्रदेश के सारे लोग काफी हद तक टूट चुके हैं। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष के मार्च से ही पूरा देश कोरोना के कारण कई स्तरों पर काफी प्रभावित रहा है, किंतु कोरोना की दूसरी लहर और लाॅकडाउन फेज-2 ने आम लोगों को इतना दर्द दिया है कि उसका अनुमान लगाना कठिन है। कई लोग पहले से ही परेशान चल रहे थे, कई लोग बेरोजगार हो गए और कई परिवारों ने अपने मुखिया को खोे दिया है, ऐसे में विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे छात्र/छात्राओं के सामने फीस जमा करने की भारी चुनौती है। पत्र में संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी स्कूलों को बच्चों के लिए अभी बंद ही रखने का आग्रह किया गया है।

Latest Video


TESTIMONIAL